कांग्रेस मेयर प्रत्याशी कृष्ण सिंगला ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
09:13 AM Mar 04, 2025 IST
Advertisement
हिसार, 3 मार्च (हप्र)
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंगला उर्फ टीटू ने सोमवार को महावीर स्टेडियम स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान ईवीएम के स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार पर लगी सरकार सील की जांच की, साथ ही वहां पर मौजूद आधिकारियों से ईवीएम की सुरक्षा पर बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता का जनमत ईवीएम में संग्रहित हो गया है, जिसका फैसला तो 12 मई को होगा लेकिन वह पहले ही हिसार की जनता का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान उनकाे भरपूर सहयोग दिया। जिसका परिणाम हमने वोटिंग के दिन ही देख लिया है। हिसार से कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से अपना मेयर बना रही हैं। मेयर बनने के पहले दिन से ही हिसार के हालत सुधारने पर काम किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement