कांग्रेस ने बनाया प्रदेश को शिक्षा का हब, इसे आगे बढ़ाने में विफल रही भाजपा : हुड्डा
रोहतक, 24 सितंबर (हप्र/निस)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार को शिक्षा विरोधी करार दिया है। उन्होंने सरकार पर शिक्षा के क्षेत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शिक्षकों के विभिन्न संगठनों के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। हरियाणा फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित ‘हरियाणा राज्य में उच्च शिक्षा की वर्तमान स्थिति और उपाय’ विषय पर हुए कार्यक्रम में बोलते हुए हुड्डा ने आयोजकों की प्रशंसा की। शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र भी
उन्हें सौंपा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को नॉन परफार्मिंग बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कुछ नहीं किया, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हरियाणा शिक्षा के क्षेत्र में नंबर वन था। उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कार्य गिनवाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि बजट में शिक्षा के क्षेत्र में 6 प्रतिशत राशि खर्च करने की बात कही गई थी, लेकिन हरियाणा सरकार 2 प्रतिशत ही खर्च कर रही है। हुड्डा ने कहा कि किसी भी देश को बर्बाद करना हो तो एटम बम नहीं बल्कि शिक्षा का स्तर गिरा दो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा ऐसे दो महत्वपूर्ण विभाग हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत होती है। लेकिन यह सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। हुड्डा ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू शिक्षा के महत्व को बखूबी समझते थे। इसलिए उन्होंने उसे दौर में एम्स, आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थानों की स्थापना की। उसका नतीजा यह रहा कि आगे चलकर भारत के इंजीनियर, साइंटिस्ट और डॉक्टर्स ने पूरी दुनिया में नाम कमाया। हरियाणा में कांग्रेस सरकार के दौरान इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हुए। इस अवसर पर विधायक बीबी बतरा, पूर्व सांसद शादीलाल बतरा, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी ने भी शिरकत की। वहीं टीचर्स आर्गेनाइजेशन की ओर से डॉ विकास सिवाच, रणधीर कटारिया, वाईएमसीए विवि के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. संजय, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर की प्रधान डॉ. सविता, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के प्रधान विनोद गोयल, मुरथल यूनिवर्सिटी के प्रधान डॉक्टर सुरेंद्र दहिया, हरियाणा एडेड कॉलेजेस के अध्यक्ष डॉ दयानंद मलिक, डॉ. नरेंद्र चाहर, हसला के प्रधान सतपाल सिंधु व अन्य उपस्थित रहे।