मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुजानपुर नगर परिषद के पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस को मिली हार

09:00 AM Sep 30, 2024 IST

हमीरपुर, 29 सितंबर (निस)
स्थानीय नगर परिषद के वार्ड नंबर-7 के पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस को झटका लगा है। यहां पार्टी उम्मीदवार सुमन अटवाल को भाजपा की घोषित प्रत्याशी नीरजा ठाकुर ने 93 मतों से हरा दिया है। उपमंडल एवं निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर रोहित शर्मा ने बताया कि नगर परिषद वार्ड नंबर-7 पार्षद पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। मतदान प्रतिशतता 72.68 प्रतिशत रही। नीरजा ठाकुर को 276, सुमन अटवाल को 183 और सरवर कुमार को एक मत पड़ा है, जबकि तीन मत नोटा में डाले गए हैं। चुनाव जीतने के बाद नीरजा ठाकुर ने भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा आदि का धन्यवाद किया है। पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि यह जीत पार्टी की जीत है।

Advertisement

Advertisement