मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सितंबर के पहले हफ्ते तक आ सकती है कांग्रेस की सूची

06:49 AM Aug 20, 2024 IST

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (ट्रिन्यू)
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी संभाल रहे पार्टी नेताओं से सितंबर के पहले सप्ताह तक उम्मीदवारों के चयन का काम पूरा करने को कहा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को चुनाव वाले चार राज्यों- हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड के महासचिवों, प्रभारियों और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की।
सूत्रों ने बताया कि शुरुआत में खड़गे, राहुल और वेणुगोपाल ने चारों राज्यों के चुनाव प्रबंधकों के साथ एक साझा बैठक की। खड़गे और राहुल ने उनसे कहा कि कांग्रेस के पास सभी चार राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने की बहुत अच्छी संभावना है। बाद में उन्होंने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के महासचिवों, प्रभारियों और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ दो अलग-अलग बैठकें की। इनमें कहा गया कि चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है और उन्हें संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने का काम सितंबर के पहले सप्ताह तक पूरा करना होगा। राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि उम्मीदवारों का चयन करते समय युवा और ऊर्जावान नेताओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

Advertisement

Advertisement