कांग्रेस विधायक दल की बैठक में जश्न की तैयारियों पर मंथन
07:03 AM Dec 04, 2024 IST
शिमला, 3 दिसंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सत्ता में दो साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर बड़ा जश्न आयोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सभी विधायकों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस समारोह के आयोजन को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सरकार के दो साल के समारोह की तैयारियों पर मंथन किया गया। सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि उपभोक्ताओं से पूर्व भाजपा सरकार के समय का पानी बिलों का एरियर नहीं लिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement