चहेतों को नौकरियां देकर जमकर भ्रष्टाचार करते थे कांग्रेस नेता : नायब सैनी
बाबैन, 2 दिसंबर (निस)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में गरीब व्यक्ति कांग्रेस को वोट तो देता था परंतु बदले में कांग्रेस के नेता गरीबों के हिस्सें की सरकारी नौकरियां अपने चहेतों को देकर जमकर भ्रष्टाचार करते थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा विधानसभा चुनावों से पूर्व प्रदेश के 25 हजार युवाओं को बिना खर्ची व बिना पर्ची के सरकारी नाैकरियां देने के लिए तैयार किये गए रिज्ल्ट को इस लिए रुकवा दिया था ताकि सत्ता में आने के ख्वाब देख रहे कांग्रेस नेता फिर से सत्ता में आकर सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार कर गरीबों के बच्चों को मिलने वाली नौकरियां अपने चहेतों में बांट सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जागरुक जनता ने कांग्रेस नेताओं के मन्सूबों को नाकाम करते हुए उन्हें तीसरी बार प्रदेश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को प्रदेश के लोगों की नहीं बल्कि अपने परिवार की चिंता है और उन्होंने अपने हितों के लिए कांग्रेस के नेताओं का शेषण किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शहरों में रहने वाले 15 हजार से अधिक गरीब परिवारों को 30 गज के रिहायसी प्लॉट देने के अलावा जल्दी ही प्रदेश के गांवों में बसने वाले 1 लाख गरीब परिवारों को भी 100 गज का रिहायसी प्लॉट देने के अलावा उन्हें पक्के मकान बनाकर देने का फैसला किया है।
नायब सैनी अपने धन्यवादी दौरे के दौरान बाबैन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। बाबैन पहुंचने पर भाजपा मंडल बाबैन के प्रधान जसविन्द्र सिंह जस्सी, सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकत्ताओं और लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत और बाबैन मंडी एसोसिएशन के प्रधान जगदीश ढिंगड़ा के नेतृत्व में बाबैन मंडी एसोसिएशन के सदस्यों की और से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को शाल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील राणा, भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मवीर मिर्जापुर, सैनी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरनाम सिंह सैनी गजलाना,जसविन्द्र जस्सी, सरपंच संजीव सिंगला, धर्मवीर मिर्जापुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन गर्ग लाडवा, गुरनाम सैनी मंगौली, दीप सैनी,नायब पटाकमाजरा, रीना सैनी, सूर्या सैनी, जितेन्द्र खैरा, जितेन्द्र गर्ग, सुरेश कश्यप, विनोद सिंगला, पुर्व सरपंच विशु बिंदल, रिंकू कश्यप, कौशल सैनी, विकास शर्मा, मंडी प्रधान जगदीश ढिंगड़ा सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ग्राम पंचायत बाबैन को 30 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की।