‘कांग्रेस नेता वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब के नाम पर कर रहे ढोंग’
सोनीपत, 22 दिसंबर (हप्र)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस को घेरते हुए उसके नेताओं को ढोंगी करार दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की हमेशा उपेक्षा करने वाले कांग्रेस के नेता वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब के अपने होने का ढोंग कर रहे हैं। राजनीतिक एजेंडे को साधने के लिए कांग्रेस और उसका ‘टूलकिट गैंग’ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर समाज को बांटने का काम कर रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विभाजनकारी, द्वेषपूर्ण राजनीति को बल देने और चुनावों में मिल रही हार से हताश कांग्रेस के नेताओं ने लोकतंत्र के मंदिर को भी नहीं छोड़ा और अपनी साजिश का केंद्र बना दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के पूरे बयान में से एक छोटे श्एडिटेड वीडियो’ को पेश कर साजिश रचने का काम किया।
बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस और उसके टूलकिट गैंग ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों के एडिट वीडियों का प्रचार किया, फिर लोकसभा चुनाव में अमित शाह के बयान को एआई का उपयोग कर एडिट किया। चुनावों में मिली हार से कांग्रेस इतनी बौखला गई है कि वो जनता के बीच उन्माद पैदा कर राजनितिक लाभ लेना चाहती है।