मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस नेता पूनम पंडित महिलाओं के साथ 29 को घेरेंगी संसद

09:56 AM Jul 21, 2024 IST

झज्जर, 20 जुलाई (हप्र)
किसान आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी के साथ चर्चाओं में आई यूपी की पूनम पंडित के तीखे तेवर झज्जर में भी देखने को मिले हैं। उन्हें कांग्रेस द्वारा हाल ही में झज्जर जिले की प्रभारी लगाया गया है। प्रभारी बनते ही पूनम पंडित ने 29 जुलाई को संसद के घेराव की तैयारी शुरू कर दी है। इस तैयारी के दृष्टिगत शनिवार को पूनम पंडित ने झज्जर में बादली हलके के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स के कार्यालय में जिले की महिलाओं के रूबरू होकर संसद घेराव कार्यक्रम की तैयारी की रूपरेखा तैयार की। मीडिया के रूबरू होकर उन्होंने संसद घेराव कार्यक्रम की जानकारी दी।

Advertisement

Advertisement