कांग्रेस नेता जून ने किया 49वीं फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ
बहादुरगढ़, 24 जनवरी (निस)
खेलों में भाग लेने से एक तरफ जहां शरीर स्वस्थ रहता है तो वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी मानसिक रूप से भी मजबूत बनता है। ये बात कांग्रेस नेता नरेश जून ने गांव नूना माजरा में शहीद राजेश स्टेडियम में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित 3 दिवसीय 49वीं पंचायती फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कही। इससे पहले उनका यहां पहुंचने पर आयोजन कमेटी सदस्यों ने पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। नरेश जून ने राजलू गढ़ी व बिचपड़ी के बीच मैच कराया। राजलू गढ़ी की टीम विजयी रही। नरेश जून ने फुटबॉल मुकाबला शुरू करने से पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए कहा कि हार व जीत खेल का एक अहम हिस्सा होता है। हारने वाली टीम के खिलाड़ियों को निराश होने की बजाय और कड़ा प्रशिक्षण लेकर भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। नरेश जून ने मौजूद खिलाड़ियाें व ग्रामवासियों से कहा कि आज खेलों में रोजगार के सुनहरे अवसर है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बनाई खेल नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक अनुसार डीएसपी, इंस्पेक्टर व अन्य पद पर सरकारी नौकरी देने, नकद इनाम राशि का काम किया जाता था।