कांग्रेस नेता व पार्षद नरेंद्र शर्मा निंदी भाजपा में शामिल
कुरुक्षेत्र, 12 फरवरी (हप्र)
थानेसर नगर परिषद के वार्ड 2 से पार्षद रहे समाजसेवी नरेंद्र शर्मा निंदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। पूर्व मंत्री सुभाष सुधा खुद उनके घर पहुंचे और उनके सैकड़ों समर्थकों सहित उन्हें पार्टी में शामिल किया। नरेंद्र शर्मा निंदी थानेसर की राजनीति का बड़ा चेहरा है और सुभाष सुधा के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अशोक अरोड़ा के साथ करीब 35 साल तक नरेंद्र शर्मा निंदी रहे हैं लेकिन अब सुभाष सुधा को नरेंद्र शर्मा निंदी के समर्थन से एक बात साफ हो गई है। नरेंद्र शर्मा निंदी के भाजपा में शामिल करवाने के बाद पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने नरेंद्र शर्मा निंदी की खुलकर तारीफ की और भाजपा में उनका स्वागत किया। साथ ही आश्वासन दिया कि नरेंद्र शर्मा निंदी के मान-सम्मान में भाजपा में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और उन्हें उनके राजनीतिक अधिकार दिया जाएगा।