कांग्रेस का काम लोगों को बरगला कर वोट हासिल करना: मनीष ग्रोवर
रोहतक 10 मई (निस)
पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस का काम झूठ बोलना, लोगों को बरगलाकर वोट हासिल करना है। उन्होंने मतदाताओं को सचेत करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को इन चुनावों में कांग्रेस के झूठ से सचेत रहना है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले और बाद के भारत में अंतर साफ नजर आता है। इन 10 सालों में देश ने विकास की नई ऊंचाइयां छूने का काम किया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सत्ता पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है पर वह अपने इस मिशन में कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा देश की जागरूक जनता सब देख रही है किस प्रकार सिर्फ वोटो को हथियाने के लिए केरल के वायनाड में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में हमारी हिंदू संस्कृति का बड़ा मजाक बनाया जा रहा है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री चुनाव प्रचार के दौरान समर्थकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 1970 में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था और उसके बाद देश में 35 से 40 साल तक इन लोगों का शासन रहा, लेकिन गरीबी नही मिटी, बल्कि गरीबी और ज्यादा बढ़ती चली गई। उन्होंने कहा कि अगर गरीबी हटाने की बात नरेंद्र मोदी करते हैं तो उसमें दम नजर आता है, क्योंकि सरकार ने गरीबों के लिए ऐसी योजना बनाई है, जिससे देश से गरीबी खत्म हो जाएगी। सरकार की इन्हीं नीतियों के कारण देश से 25 करोड लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकल पाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चार करोड़ मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाकर गरीबों को दिए। उनके घरों में रसोई गैस और चूल्हा देने का काम किया। हर महीने राशन दिया जा रहा है और हर घर में नल से जल देने का काम किया। मनीष ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस के लोग गांव में कुछ लोगों को बहका कर सरकार के खिलाफ खड़ा करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि के नाम पर देश के किसानों के खाते में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए हैं।