मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

वोट के लिए बाबा साहेब का इस्तेमाल कर रही कांग्रेस

07:35 AM Apr 15, 2024 IST
बालीचोकी में रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत। -निस
Advertisement

मंडी, 14अप्रैल (निस)
मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत का कहना है कि 4 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और प्रदेश में फिर से जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे। यह बात उन्होंने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सिराज के बालीचौकी में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर आयोजित सराज मंडल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले बालीचौकी पहुंचने पर कंगना रनौत का जोरदार स्वागत हुआ और उन्होंने यहां पर रोड शो भी किया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कंगना रणौत खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल तक पहुंचे। रास्ते में लोगों ने फूलों की बौछार कर दोनों का अभिनंदन किया। कंगना ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि जिनसे अपनी सरकार नहीं संभाली जा रही वो प्रदेश को भला कैसे संभाल पाएंगे। कांग्रेस की कुनीति वाली सरकार ने पूरे हिमाचल प्रदेश का बेड़ा गर्क करके रख दिया है। अब इस सरकार को हटाने की जरूरत है। उन्होंने उपस्थित लोगों से संकल्प लेने को कहा कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान करके केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार को लाने में अपना योगदान देंगे। कंगना रणौत ने भाजपा की तरफ से जारी किए घोषणा पत्र पर बोलते हुए कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है। संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर को कांग्रेस आज भी वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रही है। आज के संकल्प पत्र के बाद तय है कि देश में एक ही गारंटी चलेगी वो है नरेंद्र मोदी की विकास की गारंटी। इसके बाद उन्होंने बंजार में भी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी मंडलाध्यक्ष भागीरथ शर्मा सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement