For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस को लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे : विज

08:01 AM Sep 07, 2024 IST
कांग्रेस को लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे   विज
अम्बाला छावनी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मंत्री अनिल विज। -हप्र

अम्बाला, 6 सितंबर (हप्र)
पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और चुनाव लड़ने के लिए गतिविधियां करने हेतु चुनाव कार्यालय की आवश्यकता होती है । इसलिए आज अंबाला में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। विज आज अंबाला में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जबकि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास उम्मीदवार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पहले इन्होंने बड़ी-बड़ी हांकी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी बड़े-बड़े दावे किए कि हमारे पास उम्मीदवारों की लाइन लगी हुई है लेकिन अब इन्हें 90 विधानसभा के लिए भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। इसलिए राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी को कहा कि कुछ उम्मीदवार आप दे दो ताकि 90 सीटों पर यह चुनाव लड़ सकें। वहीं विज ने कहा कि अम्बाला छावनी के लोगों ने इस बार चुनाव लड़ाना नहीं है बल्कि खड़े होकर लड़ना है। इस चुनाव का वोट विकास के नाम होगा। विज ने आज सदर बाजार चौक पर हजारों की संख्या में उमड़े भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर अम्बाला चुनाव प्रभारी व पूर्व मंत्री राजिंद्र,संजय शर्मा, संजीव सोनी बब्बू, ललित चौधरी, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, सोम चोपड़ा, ओम सहगल के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement