For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आरक्षण से चिढ़ती है कांग्रेस : मोदी

05:37 AM Nov 13, 2024 IST
आरक्षण से चिढ़ती है कांग्रेस   मोदी
महाराष्ट्र के चिमूर में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और भाजपा उम्मीदवार बंटी भांगडिया। -प्रेट्र
Advertisement

चिमूर (महाराष्ट्र), 12 नवंबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस आरक्षण से चिढ़ती है और उसके ‘शाही परिवार’ की हमेशा से मानसिकता रही है कि उसका जन्म देश पर शासन करने के लिए ही हुआ है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चिमूर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘यही कारण है कि आजादी के बाद कांग्रेस ने दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को कभी प्रगति नहीं करने दी।’
उन्होंने कहा, ‘1980 के दशक में राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा एक विज्ञापन प्रकाशित कर दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को मिले विशेष अधिकारों पर सवाल उठाए गए थे।’ मोदी ने कहा कि देश में आदिवासी समाज की जनसंख्या करीब 10 प्रतिशत के आसपास है और कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है।
विपक्षी महा विकास अाघाड़ी (एमवीए) पर हमला करते हुए मोदी ने उस पर ‘भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा खिलाड़ी’ होने और राज्य में विकास को बाधित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र का तेज विकास अाघाड़ी की पहुंच से बाहर है। उन्होंने विकास कार्यों पर ब्रेक लगाने के लिए पीएचडी की है। कांग्रेस के पास इसमें दोहरी पीएचडी है।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement