झूठे वादों से कांग्रेस की फजीहत : अनुराग
हमीरपुर, 2 नवंबर (निस)
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने शनिवार को अपने आवास समीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की पोल खोल दी है और उसे आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने चुनाव से पहले कई बड़ी घोषणाएं की थीं।
उन्होंने कहा कि खड़गे को पहला पाठ राहुल गांधी को पढ़ना चाहिए कि उतने ही वादे करें, जो बजट के अनुरूप हों और झूठी गारंटियां बांटना बंद करनी चाहिए। राहुल ने भारतीय राजनीति में नया शब्द ‘खट खटाखट’ गढ़ा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केवल घोषणा करने में माहिर हैं। राहुल ने हिमाचल में क्या-क्या घोषणा की थी? उन घोषणाओं की आज क्या स्थिति है? हिमाचल प्रदेश की सरकार की यह हालत है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों एव विधायकों से आग्रह कर रहे हैं कि वे अपना वेतन-भत्ता लेना बंद करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित तीन राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में जनता खुद को ठगी महसूस कर रही है, क्योंकि कांग्रेस ने वादे पूरे नहीं किए हैं। झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने की आदत से कांग्रेस की देशभर में फजीहत हो रही है। अनुराग ने कहा कि आज हालत यह हो गई हैं कि हिमाचल में न 1500 रुपये महिलाओं को मिले हैं और न ही जो पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया गया था, उसे पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि न दो रुपये किलो गोबर खरीदा गया और न ही 100 रुपये लीटर दूध खरीदा गया।