मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस को अर्बन नक्सलियों का गिरोह चला रहा : मोदी

07:26 AM Oct 06, 2024 IST

वाशिम, 5 अक्तूबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि कांग्रेस को अर्बन नक्सलियों का गिरोह चला रहा है और इसके ‘खतरनाक एजेंडे’ को विफल करने के लिए लोगों को एकजुट होना होगा।
मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद, महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस को लगता है कि अगर सब एक हो गए, तो देश को बांटने का उसका (कांग्रेस का) एजेंडा नाकाम हो जाएगा।’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ लूटना जानती है, वह गरीब को गरीब बनाकर रखना चाहती है। कमजोर और गरीब भारत, कांग्रेस की राजनीति को बहुत सूट करता है। उन्होंने कहा, ‘ये (कांग्रेस) हमें आपस में लड़वाना चाहते हैं। पूरा देश देख रहा है, कांग्रेस के खतरनाक एजेंडों को किसका समर्थन मिल रहा है! जो लोग भारत को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं, वे इन दिनों कांग्रेस के सबसे करीबी दोस्त हैं। इसलिए, यह समय एक होने का है।’
मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है, ब्रिटिश शासन की तरह कांग्रेस परिवार भी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझता। मोदी ने कहा, ‘उन्हें लगता है कि भारत पर एक ही परिवार का शासन होना चाहिए। इसलिए, उन्होंने (कांग्रेस ने) बंजारा समुदाय के प्रति हमेशा अपमानजनक रवैया रखा।’
नशे की कमाई से चुनाव : प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘हाल में, दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई और कांग्रेस का एक नेता उसका मुख्य सरगना निकला! कांग्रेस युवाओं को नशे की लत में धकेल कर उस पैसे से चुनाव लड़ना और जीतना चाहती है।’

Advertisement

Advertisement