कांग्रेस झूठ के जहाज पर सवार सौदागर है : मुकेश शर्मा
गुरुग्राम, 20 सितंबर (हप्र)
गुड़गांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा ने शुक्रवार को अनेक क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। डीएलएफ फेस-1, गांव वजीराबाद, सिलोखरा गांव, सुखराली एंकलेव व ज्योति पार्क कॉलोनी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस झूठ के जहाज पर सवार है। यह सौदागर लोग हैं, इनको किसी भी जाति, समुदाय व धर्म से कोई मतलब नहीं है।
यह समाज में जातिगत दंगे कराने, तुष्टिकरण की राजनीति करने व समाज को बरगलाकर गुमराह करने वालों का एक समूह है। रोहतक दंगों का जिक्र करते हुए मुकेश शर्मा ने कहा कि जब मनोहरलाल खट्टर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, तो कांग्रेस ने रोहतक में दंगे करा दिए और वहां जान-माल की भारी हानि हुई।
कांग्रेस के शासन में दलित बेटियों पर अत्याचार हुए। मिर्चपुर कांड व भगाणा कांड इसके जीते जागते उदाहरण हैं।
जनसभा में जनसमर्थन को देखते हुए मुकेश शर्मा ने कहा कि आपके इस स्नेह और लगाव का सदैव आभारी रहूंगा, मेरी जीत आप सबकी जीत होगी।