मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कांग्रेस ने मेरी टिकट काटकर किया तिगांव की जनता का अपमान : नागर

10:24 AM Sep 14, 2024 IST
तिगांव क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ललित नागर पैतृक गांव भुआपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 13 सितंबर (हप्र)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं निर्दलीय उम्मीदवार ललित नागर ने अपने पैतृक गांव भुआपुर से अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान गांव भुआपुर पहुंचे नागर का ग्रामीणों ने गांव की फिरनी से डीजे व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया, जहां बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए गले लगाया और उन्हें समर्थन का वादा किया।
पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि जब से उन्होंने राजनीति शुरू की है, तब से जनता के बीच रहकर काम कर रहे हैं। उन्होंने तिगांव क्षेत्र के विकास की आवाज को विधानसभा पटल पर पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सेवा की, लेकिन पार्टी ने जनभावनाओं को दरकिनार कर उनका टिकट काट दिया और ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया, जिसे लोग जानते-पहचानते तक नहीं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने टिकट काटकर न केवल उनका बल्कि समूची तिगांव क्षेत्र की जनता का अपमान किया है।
नागर ने कहा कि उनके विरोधियों को भनक लग गई थी कि नागर को जीत हासिल होने की संभावना है और कांग्रेस सरकार में मंत्री बनकर क्षेत्र को सबसे विकसित क्षेत्र बनाएंगे, इसलिए योजनाबद्ध तरीके से उनके साथ विश्वासघात किया गया है।
नागर ने कहा कि टिकट कटने के बाद वे बहुत दुखी हुए, लेकिन जब तिगांव क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी ने उन्हें अपना उम्मीदवार चुनते हुए चुनावी रण में उतरने का आदेश दिया तो उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा हो गया कि जनता ही उनकी टिकट है और जनता ही यह चुनाव लड़ेगी।

Advertisement

Advertisement