कांग्रेस ने किया बाबा साहब का अपमान : बड़ौली
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (ट्रिन्यू)
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट बहुत लंबी है। जैसे-जैसे कांग्रेस के गुनाहों का खुलासा होता है कांग्रेस की तिलमिलाहट बढ़ती जाती है। उन्होंने कहा कि संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर को लेकर कांग्रेस का पर्दाफाश करके जनता के सामने कांग्रेस की गंदी राजनीति को उजागर किया है।
बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक डॉ. अंबेडकर का अपमान किया और युग पुरूष व दूरद्रष्टा बाबा साहब अंबेडकर को कांग्रेस ने दलित नेता कहकर एक दायरे में समेटने का षड्यंत्र रचा। बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस की कोशिश रही है कि बाबा साहब का कद नेहरू-गांधी परिवार के समकक्ष भी खड़ा नहीं हो पाए, इसलिए बाबा साहब को भारत रत्न तक नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितनी ही झूठ बोले, लेकिन कांग्रेस गलत काम छिप नहीं पाएंगे। कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को एक बार ही नहीं बल्कि दो बार चुनाव में हार दिलाई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया है। प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन और बांग्लादेश के बैग पर तंज कसते हुए बड़ौली ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टिकरण का बैग ढोता रहा है।