कांग्रेस ने गुरुग्राम से सीमा पाहुजा, मानेसर से नीरज यादव को बनाया मेयर प्रत्याशी
गुरुग्राम, 15 फरवरी (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर के चुनाव में मेयर पद के लिए शनिवार को कांग्रेस ने सूची जारी कर दी। गुरुग्राम से पूर्व पार्षद सीमा पाहुजा और मानेसर से नीरज यादव को मेयर की टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। वे दो बार पार्षद रह चुकी हैं।
मेयर की टिकट दिए जाने के बाद दोनों प्रत्याशियों को जिला प्रभारी करण दलाल, सहप्रभारी अशोक बुवानीवाला, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, गुडग़ांव शहरी कॉर्डिनेटर पकंज डावर, ग्रामीण कॉर्डिनेटर विरेंद्र यादव, विधानसभा चुनाव में गुडग़ांव से प्रत्याशी रहे मोहित ग्रोवर व बादशाहपुर से प्रत्याशी रहे वर्धन यादव ने शुभकामनाएं दीं।
जिला प्रभारी करण दलाल ने कहा कि कांग्रेस ने गुरुग्राम व मानेसर में दोनों मजबूत प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। उन्होंने दोनों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए चुनाव प्रचार में मजबूती से जुट जाने के लिए प्रेरित किया। सहप्रभारी अशोक बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस पूरी योजनाबद्ध तरीके से चुनाव में उतर चुकी है। भाजपा के प्रत्याशियों को पटखनी देने की सोच के साथ पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच चुनाव प्रचार कर रहे हैं।