बुढ़ी हो चुकी कांग्रेस, पार्टी नेता आयुष्मान कार्ड से कराएं इलाज : नायब सैनी
रोहतक/गोहाना, 22 सितंबर (निस/हप्र)
कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस बुढ़ी हो चुकी है और जो भी 70 साल से ऊपर है, उन्हें किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां तक कि कांग्रेस नेता भी चिंता ना करें, जो 70 साल से अधिक उम्र के हो चुके हैं, उनके लिए भाजपा सरकार आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज करवा रही है, हुड्डा, कादयान व कुलदीप शर्मा भी स्वास्थ्य की चिंता छोड़ दें और वे अपना भी इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता कांग्रेस की गुंडागर्दी को नहीं भूली है और यह स्पष्ट हो चुका है कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। नायब सैनी भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें कम समय मिला है, लेकिन उस कम समय में भी हरियाणा के लिए मजबूत फैसले लिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की नीति स्पष्ट थी और विजन भी क्लियर था। वहीं गोहाना में नायब सैनी ने कहा कि हुड्डा बोलते हैं कि आप तो सिर्फ घोषणा करते हैं, लेकिन मैंने कहा कि मैं जो कहता हूं वह पत्थर की लकीर होती है। तीसरी बार सरकार बनने पर विकास कार्यों को और अधिक गति दी जाएगी। नायब सैनी रविवार को बरोदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सांगवान के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे काम करने के लिए 56 दिन का समय मिला था और 126 मजबूत फैसले लिए।