For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस ने लागू की थी स्वामीनाथन आयोग की 175 सिफारिश

06:45 AM Feb 23, 2024 IST
कांग्रेस ने लागू की थी स्वामीनाथन आयोग की 175 सिफारिश
ऋषिपाल
Advertisement

मुस्तफाबाद (निस)

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंजी. ऋषिपाल ने हलका सढौरा के गांव छप्पर में भाजपा-जजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश का पूरी तरह समर्थन करती है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सी 2 फार्मूले पर एमएसपी देने का ऐलान भी किया था। जब यूपीए सरकार के दौरान यह रिपोर्ट आई थी तो स्वामीनाथन की 201 सिफारिश में से 175 को कांग्रेस ने लागू करने का काम किया था। सड़कें व इंटरनेट बंद करके भाजपा-जजपा साजिश के तहत जनता को परेशान कर रही हैं, वहीं किसानों को बदनाम भी कर रही हैं। किसानों की मांगें जायज हैं, सभी किसान कर्ज में डूबे हुए हैं। कर्ज चुकाने के लिए जमीन बेचने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं। केंद्र सरकार को बिना विलंब किसानों से किए वादे पूरे करने चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement