मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस को भजन लाल के नेतृत्व में मिला था बहुमत, फिर नहीं मिला : कुलदीप बिश्नोई

07:47 AM Nov 05, 2024 IST
आदमपुर में धन्यवादी दौरे के दौरान कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई।-हप्र

हिसार, 4 नवंबर (हप्र)
आदमपुर में धन्यवादी दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वर्ष 2005 में चौ. भजनलाल जी के नेतृत्व में ही कांग्रेस को बहुमत मिला था, उसके बाद लगातार चार विधानसभा चुनाव हो गए हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला, क्योंकि पिछले चार चुनावों में कांग्रेस ने ऐसा चेहरों को आगे किया हुआ है, जिससे कांग्रेस निरंतर कमजोर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि चाहे किसान हो, व्यापारी हो, कर्मचारी हो, महिला हो या युवा वर्ग हर वर्ग की भाजपा ने नब्ज पकड़ी और उसके हित में नीतियों को न केवल शुरू किया, बल्कि उनको पूरा भी किया। बिना पर्ची-बिना खर्ची के नारे को सही मायने में जमीनी स्तर पर लागू करके दिखाया। यही कारण है कि आज गांवों में गरीब से गरीब आदमी के बच्चे सरकारी नौकरी लग रहे हैं सिर्फ और सिर्फ मैरिट के आधार पर। उन्होंने कहा कि आदमपुर में विपक्षी जरूर कामयाब हो गए, परंतु आने वाले समय में हम और ज्यादा मजबूती से आगे बढ़ेंगे। भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर में उन्होंने पिछले 2 सालों में हर विकास के कार्य करवाये और ज्यादातर कार्यों को पूरा करवाने में हम सफल भी रहे। इस दौरान नलवा के विधायक रणधीर पनिहार भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement