For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस की गारंटियां केवल चुनावी छलावा : जेपी दलाल

10:03 AM Sep 19, 2024 IST
कांग्रेस की गारंटियां केवल चुनावी छलावा   जेपी दलाल
Advertisement

भिवानी, 18 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर कार्यकारी वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा घोषित की गई गारंटियां केवल चुनावी छलावा है, जो जनता
को भ्रमित करने के लिए है। उन्होंने कहा कि जनता के साथ खेलना और उनके विश्वास के साथ खिलवाड़ करना कांग्रेस की पुरानी आदत है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दो लाख युवाओं को नौकरी देने की गारंटी एक और चुनावी धोखा है। कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज शर्मा ने साफ किया है कि यह गारंटी पर्ची और खर्ची पर आधारित होगी। खुलेआम कांग्रेस उम्मीदवार 50 वोट लाओ और एक सरकारी नौकरी पाओ का ऑफर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि असंध से कांग्रेस उम्मीदवार का बयान कि सरकार बनते ही सबसे पहले वे अपने रिश्तेदारों और अपना घर भरेंगे, यह कांग्रेस का असली चेहरा दर्शाता है । पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में 500 रुपये में गैस सिलेंडर की जो गारंटी दी है, वो बहकावा है। महिलाओं को 2 हजार रुपये देने की गारंटी झूठे प्रचार का हिस्सा है। हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस ने ऐसे ही वादे किए थे आज वहां कर्मचारियों को देने के लिए वेतन के पैसे नहीं हैं।
जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रसे ने किसानों को एमएसपी और ज्यादा भाव देने की गारंटी दी है, लेकिन यह भी उसी खोखले प्रचार का ही हि स्सा है, जैसा कि अन्य उनके अन्य वायदों में देखा गया है। कांग्रेस के वायदे महज चनुावी चालबाजी है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी गारंटियां सच होतीं, तो कर्नाटक, हिमाचल, तेलंगाना में किसानों को एमएसपी मिलती होती।

Advertisement

Advertisement
Advertisement