मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस सरकार में युवाओं को नौकरियां और महिलाओं को सुरक्षा देंगे : राजेंद्र जून

10:42 AM Sep 23, 2024 IST
बहादुरगढ़ में रविवार को जनसंपर्क के दौरान एक कार्यक्रम में मंचासीन कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र जून। -निस

बहादुरगढ़, 22 सितंबर (निस)
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया और वोट मांगे। उन्होंने रविवार को गांव मांडोठी, डाबौदा कलां, टांडाहेड़ी, सराय औरंगाबाद, कसार गांव तथा शहरी क्षेत्र में सेक्टर 6, वार्ड 1 , 2, 3,4 6,7,8 व 9 में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि हाथ का बटन दबाकर भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करें। राजेंद्र जून की पत्नी शबनम जून व पुत्र विक्रम जून ने भी कई जगह प्रचार कर वोट मांगे।
राजेंद्र जून ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी व अन्य निर्दलीय प्रत्याशी लोक लुभावने वादे लेकर आपके बीच आएंगे, लेकिन आपको बहकावे में नहीं आना है और कांग्रेस का हाथ मजबूत करने हैं। राजेंद्र जून ने लोगों से कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार बनते ही युवाओं को सरकारी नौकरियां, रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा दी जाएगी। पार्टी के घोषणापत्र में जो वादे होंगे, उसके अनुसार सभी कार्य पूरे किए जाएंगे।
राजेंद्र जून ने कहा कि भाजपा ने 10 साल के राज में प्रदेश में बेरोजगारी, अपराध बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार बनने पर किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, बेरोजगारों के अलावा व्यापारियों सहित सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा। पूरे प्रदेश में भरपूर विकास करने, बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपये माह कर जाएगी और 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। महिलाओं को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, किसानों को फसलों पर एमएसपी की गारंटी, गरीबों को 100-100 गज के प्लाॅट देने सहित सभी वर्गों के लिए कई कल्याणकारी घोषणाएं धरातल पर लागू की जाएंगी और सुविधाएं दी जाएंगी।

Advertisement

Advertisement