मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस सरकार : हरीराम साबा

08:16 AM Sep 18, 2023 IST
featuredImage featuredImage

करनाल, 17 सितंबर (हप्र)
हैदराबाद में हुई कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रिंयका गांधी ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के कार्यों की काफी सराहना की है, जिससे पता चलता है कि पार्टी हाईकमान सांसद दीपेंद्र व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा प्रदेश में की जा रही मेहनत से काफी खुश हैं। ये विचार पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी हरीराम साबा ने कहे। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि आने वाले समय में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में काग्रेस की सरकार बनेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार में जनता का जीना मुहाल हो चुका है, बेरोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार से जनता परेशान हो चुकी है। पोर्टल के नाम पर गरीबों के हकों को छीना जा रहा है।

Advertisement

Advertisement