मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

8 अक्तूबर को बनेगी कांग्रेस सरकार, 9 से ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे पोर्टल : सचिन कुंडू

10:53 AM Sep 18, 2024 IST
पानीपत ग्रामीण के गांव ददलाना में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी सचिन कुंडू।-हप्र

पानीपत, 17 सितंबर (हप्र)
पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं हरियाणा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, सचिन कुंडू का जनसंपर्क अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। उन्होंने मंगलवार को गांव उग्राखेड़ी, निंबरी, राजाखेड़ी, कुटानी, चंदौली, सैनी कॉलोनी काबड़ी रोड, हरीनगर, सिद्धार्थ नगर, विजयनगर और संतनगर का दौरा किया। वहीं हरीनगर में रामस्वरूप चौक पर अपने कार्यालय का भी उदघाटन किया। सभी गांव व कॉलोनियों में सचिन कुंडू का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान सचिन कुंडू ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने जनता के साथ केवल छलावा किया है। भाजपा ने झूठे वादों और खोखली नीतियों के जरिए प्रदेश व पानीपत ग्रामीण हलके की तरक्की को ग्रहण लगा दिया। सचिन ने कहा कि हम वादा करते हैं आठ अक्तूबर को कांग्रेस की सरकार बनेगी और 9 अक्तूबर को धरातल से दूर करने वाले सारे पोर्टल ढूंढने से नहीं मिलेंगे।

Advertisement

ददलाना गांव के कई लोग कांग्रेस में शामिल

सचिन कुंडू ने बताया कांग्रेस का परिवार बढ़ता जा रहा है, हमारी बड़ी जीत हुई है।
ददलाना गांव के निवर्तमान विधायक के साथ सक्रिय रूप से जुड़े अनेकों नेताओं शमशेर राणा, जजपाल सिंह, जोनी राणा पंचायत मैंबर, मेजर सिंह, सुभाष पाल, प्यारेलाल वाल्मीकि, मजनू रावल व विजयपाल राणा और प्रीतपाल सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। सचिन ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने वालो का वे स्वागत करते है और मतदान की तारीख आने तक भाजपा पानीपत ग्रामीण में साफ होने जा रही है।

Advertisement
Advertisement