प्रदेश में हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनना तय : जितेंद्र अहलावत
पानीपत, 8 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत बृहस्पतिवार को पानीपत ग्रामीण हलके की अर्जुन नगर कालोनी का डोर टू डोर दौरा किया। उन्होंने कालोनी वासियों को भाजपा की विफलताओं और कांग्रेस पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी। वहीं स्थानीय लोगों ने कांग्रेस नेता जितेंद्र अहलावत को अपनी कालोनी की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
प्रदेश की जनता ने अभी से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कालोनी वासियों को भरोसा दिया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण हलके की कालोनियों के लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवायेंगे और हलके का चहंंमुखी विकास करवाया जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा प्रदेश में फिर से हुड्डा सरकार वाली जनकल्याणकारी नीतियों को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि भाजपा की सरकार 10 साल में भी कालोनियों के लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करवा पाई है।
इस अवसर पर सरदार मुक्तियार सिंह, जोगिंद्र सिंह, हरजिंद्र सिंह, हरजीत कौर, पूनम रानी, कविता रानी, बारु राम , राजबीर सिंह, सतपाल सिंह, राजेश कुमार, रणधीर सिंह, सतपाल कश्यप, पालेराम कश्यप व गुलाब सिंह सहित भारी संख्या में कालोनी वासी मौजूद रहे।