मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तानाशाही खत्म करने को कांग्रेस की सरकार जरूरी : वासुदेव शर्मा

11:49 AM May 20, 2024 IST
भिवानी में रविवार को बैठक में पहुंची राव दान सिंह की बेटी अन्नु राव व अन्य समर्थक। -हप्र

भिवानी, 19 मई (हप्र)
चरखी दादरी में 22 मई को राहुल गांधी की रैली में भिवानी से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महम रोड, बड़ चौक पर स्थित पूर्व मंत्री डा. वासुदेव शर्मा के निवास स्थान पर सभा का आयोजन किया गया। इसमें इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राव दान सिंह की बेटी अन्नु राव पहुंची तथा अध्यक्षता आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमेटी की सदस्य इंदु शर्मा ने की। बैठक में मंच का संचालन मा. रामकिशन ने किया। इस मौके पर इंडिया गठबंधन नेताओं ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। डा. वासुदेव शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता कहते हैं कि यदि उन्हें 400 पार करवा दिया गया तो वे संविधान बदल देंगे। देश की जनता को तानाशाही से बचाने के लिए कांग्रेस की सरकार बनाना जरूरी है। कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की रैली के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई। इस अवसर पर संजय कौशिक, ईश्वर शर्मा, नीलम मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement