मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस सरकार खस्ताहाल, केंद्र की योजनाओं के भरोसे प्रदेश : अनुराग

08:59 AM Nov 04, 2024 IST

हमीरपुर, 3 नवंबर (निस)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को जिला मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार खस्ताहाल हो चुकी है और इन्होंने प्रदेश को केंद्र की योजनाओं के भरोसे छोड़ दिया है।
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश आज कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन व नाकामी से अव्यवस्था व अनिश्चितता की ओर है। आज प्रदेश की हालत यह है कि केंद्र की परियोजनाओं के पैसे न मिलें तो विकास कार्य ठप्प हैं। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना हो, ग्रामीण सड़क योजना हो, सीआरआईएफ फंड से सड़क निर्माण हो, पेयजल जैसी तमाम योजनाएं हैं जो धरातल पर उतर रही हैं तो प्रदेश का विकास हो रहा है वरना राज्य सरकार न तो कोई नया प्रोजेक्ट ला पा रही है और न ही पुराना कुछ रिपेयर करा पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बाकि विधानसभा तो दूर की बात है मुख्यमंत्री के अपने गृह विधानसभा में सड़कों के ख़स्ताहाल हैं। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस राज में हिमाचल की हालत तो ये हो गई है कि आज मु़फ्त बिजली का वादा करके उसपे सेस, मु़फ्त पानी का वादा करके उसपर चार्ज जनता को छला जा रहा है। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के चलते आज प्रदेश 96 हज़ार करोड़ के कर्ज़े में डूब गया है।

Advertisement

Advertisement