कुछ बड़े नेताओं के निजी स्वार्थ के चलते नहीं बन पायी कांग्रेस सरकार : मंगतराम लालावास
रतिया, 19 अक्तूबर (निस)
कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव वरिष्ठ नेता मंगतराम लालावास ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस की लहर के चलते कांग्रेस की सरकार बनना सुनिश्चित था, परंतु कुछ वरिष्ठ नेताओं के निजी स्वार्थ, पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता के पुत्र मोह के चलते व टिकट के बंटवारे में अधिकांश सीटों पर पार्टी के जितने वाले उम्मीदवारों को नजरअंदाज कर उन लोगों को टिकट देना जो उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में सभी 36 बिरादरियों को इकट्ठे लेकर नहीं चले, के कारण कांग्रेस की लहर होने के बावजूद भी कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई। मंगतराम लालवास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के जिन वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिये विजेता उम्मीदवारों को टिकट बांटने की जिम्मेदारी लगाई थी वह नेता भी अपनी जिम्मेदारी से न्याय नहीं कर पाए और अनेक जगह पर जहां कांग्रेस की जीत की पूर्णता संभावना थी वहां पर ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दे दी गई जो अपने क्षेत्र में कांग्रेस की लहर होने के बावजूद चुनाव हार गए। मंगतराम लालावास ने केंद्रीय नेतृत्व से मांग की है कि ऐसे नेताओं को पार्टी अब तरजीह न दे। लालावास ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की बड़ी दलित नेता कुमारी सैलजा ही प्रदेश की सभी 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलने वाली नेता हैं इसलिए पार्टी को उनको तवज्जो देनी चाहिए।