मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा को जीत की तरफ अग्रसर होता देख बौखला गई कांग्रेस : धर्मबीर सिंह

10:47 AM May 21, 2024 IST
तोशाम क्षेत्र मेें सोमवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह।-हप्र

भिवानी, 20 मई (हप्र)
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार आने पर देश का संविधान व आरक्षण खत्म करने के आरोपों पर कहा कि भाजपा को जीत की तरफ अग्रसर होता देख कांग्रेस पूरी तरह बौखलाई हुई है तथा हड़बड़ाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर लोगों को बरगला रही है, जबकि हकीकत तो यह है कि बाबा साहब के संविधान को देश की कोई भी ताकत खत्म नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के बयान को तोड़-मरोड़कर जनता के सामने पेश कर कांग्रेस झूठ की नींव के सहारे अपनी राजनीतिक महल तैयार करना चाहती है।
धर्मबीर सिंह ने सोमवार को तोशाम विधानसभा क्षेत्र के गांव खरकड़ी सोहान, लक्ष्मणपुरा, खरखड़ी माखवान, खरखड़ी झांवरी, कतवार, कतवार ढ़ाणी, बुशान, साहेलवाला, हसाण, रोंढ़ा, ईशरवाल, देवास, जैनावास, भेरा, सिढ़ान, मढ़ाण, खावा, भारीवास, झुल्ली, ढ़ाणी मिराण, मिराण, चनाना, ढ़ाणी दरियापुर, दरियापुर, गारणपुरा कलां, डाडम, बागनवाला, सरल आदि गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की ग्रामीणों से अपील की, ताकि लोकतंत्र की मजबूती व देश की तरक्की सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने 22 मई को भिवानी के हुडा ग्राउंड में होने वाली केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ तथा 23 मई को महेंद्रगढ़ के पाली में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का निमंत्रण भी ग्रामीणों को दिया।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक शशिरंजन परमार, रविंद्र बापोड़ा, अनिल शर्मा, टोनी बराला, मंडल अध्यक्ष कुलदीप महला, मंडल महामंत्री शीशराम शर्मा, संजय नुणाच, विकास देवावाास, दिलावर सरपंच मंढ़ाण, अनिल झुल्ली, सरपंच नरेश शर्मा व भाजपा अन्य पदाधिकारी, सैकड़ों कार्यकर्ता व अन्य समर्थक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement