भिवानी, 30 जनवरी (हप्र): कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ( Pradeep Narwal Cong ) ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता देती है और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने प्रशासन को आगाह किया कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता जनआंदोलन छेड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे। बृहस्पतिवार को बवानीखेड़ा का दौरा किया और क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।जनता के अधिकारों की रक्षा के लिये संघर्ष करती है पार्टी : Pradeep Narwal Congउन्होंने (Pradeep Narwal Cong) कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की आवाज बनकर उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को लेकर चुप न बैठें और उनके अधिकारों के लिए संगठित होकर आवाज उठाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब तक जनता को न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे।'धरने से भी नहीं हटेंगे पीछे'क्षेत्र के लोगों द्वारा तहसीलदार तहसील कार्यालय से उपस्थिति की शिकायत पर उन्होंने कहा कि यदि तहसीलदार की गैर-मौजूदगी की समस्या आगे भी बनी रही, तो वे इसका जोरदार विरोध करेंगे और जरूरत पड़ने पर धरने पर बैठने से भी पीछे नहीं हटेंगे। जनता को उनके अधिकारों से वंचित करना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ये नेता रहे मौजूद : Pradeep Narwal Congइस मौके पर ( on the occasion) कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की। रेणू बाला (पूर्व जिला पार्षद), सुमन कुंगड़, अनिल नेहरा, शिव कुमार चांग, फूल सिंह धानाना, उमेश भारद्वाज, दिलबाग भाकर, जय प्रकाश, जसबीर जमालपुर, रमेश काजल, रोशन प्रधान, ईश्वर काजल, नी टू रोहनात सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे और जनता के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की।Chandigarh Mayor Election : कांग्रेस-आप गठबंधन के जसवीर बंटी बने सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर बनीं कांग्रेस की तरुणा मेहता