भ्रष्टाचारियों के दम पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के गांधी : धर्मेंद्र
जीरकपुर, 27 मई (हप्र)
पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एनके शर्मा के भाई धर्मेंद्र शर्मा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस प्रत्याशी धर्मवीर गांधी को घेरते हुए कहा कि वे ईमानदारी का दावा करते हुए भ्रष्टाचारियों के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। धर्मेंद्र शर्मा आज अपने भाई एनके शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डेराबस्सी हलके में धर्मवीर गांधी का चुनाव प्रचार अभियान चला रहे दीपेंद्र सिंह ढिल्लों खनन माफिया के संरक्षक रहे हैं। लॉकडाउन में जब एनके शर्मा तथा उनके समर्थक यहां लोगों की मदद कर रहे थे उस समय दीपेंद्र ढिल्लों अपने भाई व समर्थकों के साथ मिलकर खनन को बढ़ावा दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ढिल्लों पर खनन माफिया तथा शराब माफिया को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं। धर्मवीर गांधी ईमानदारी के नाम पर वोट मांगने से पहले दीपेंद्र सिंह ढिल्लों पर लगे आरोपों पर सफाई पेश करें।
धर्मेंद्र शर्मा ने आज पटियाला में हुई रैली के दौरान लालडू इलाके से पहुंचे लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद हजारों लोगों ने पहुंच कर यह साबित कर दिया है कि पंजाब के लोग अब अकाली दल को सत्ता सौंपने के लिए तैयार हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार उनके हलके को लोकसभा में जाने का मौका मिल रहा है। इस अवसर को चूकने न दें । इस अवसरपर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष बुल्लू सिंह राणा, बहादुरगढ़ झरमड़ी, मनप्रीत सिंह भट्टी समेत कई गणमान्य मौजूद थे।