कांग्रेस ने बनाई चुनावी रणनीति कमेटी, 10 को दिल्ली में बैठक
चंडीगढ़, 1 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा के विधानसभा चुनावों की रणनीति तय करने के लिए पार्टी ने ‘चुनावी रणनीति’ कमेटी का गठन किया है। बृहस्पतिवार को कमेटी के सदस्यों की लिस्ट जारी की गई। हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में बनाई गई इस 45 सदस्यीय कमेटी की पहली बैठक 10 अगस्त को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में होगी। कमेटी में हुड्डा खेमे का बोलबाला है।
हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ़ बीरेंद्र सिंह को भी कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया है। एंटी हुड्डा खेमे के बहुत कम नेता इस कमेटी में शामिल हैं। कमेटी में प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान, पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा, हिसार सांसद जयप्रकाश ‘जेपी’, अंबाला सांसद वरुण चौधरी व सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी बतौर सदस्य शामिल हैं।
पार्टी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव, एक्स सर्विसमैन विभाग के चेयरमैन कर्नल रोहित चौधरी, पूर्व सांसद धर्मपाल सिंह मलिक, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व स्पीकर डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान, अशोक अरोड़ा, कुलदीप शर्मा व हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा, विधानसभा में डिप्टी लीडर आफताब अहमद, कांग्रेस के चीफ व्हिप भारत भूषण बतरा, तीनों कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष – जितेंद्र कुमार भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर व सुरेश गुप्ता व यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को कमेटी में शामिल किया है।
इसी तरह महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, एनएसयूआई के अध्यक्ष अविनाश यादव, सेवादल की चीफ आर्गेनाइजर डॉ़ पूनम चौहान, सेवादल की ही सुनीता शर्मा, पूर्व मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुक्कल, राव दान सिंह, जगबीर सिंह मलिक, जयवीर सिंह वाल्मीकि, राजेंद्र सिंह जून, बिशनलाल सैनी, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई, पूर्व मंत्री प्रो़ संपत सिंह, आनंद सिंह दांगी, चौ़ निर्मल सिंह, करण सिंह दलाल, राव नरेंद्र सिंह, अनिता यादव, दिल्लूराम बाजीगर, रामनिवास घोड़ेला, राकेश काम्बोज व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश को भी सदस्य के रूप में कमेटी में जगह मिली है।
10 को बनेगी रणनीति
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान ने रणनीति कमेटी की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि कमेटी की पहली बैठक 10 अगस्त को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कमेटी के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। बैठक शाम को तीन बजे होगी।
स्क्रीनिंग कमेटी गठित
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड एवं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्क्रीनिंग कमेटियां गठित की हैं। हरियाणा के लिए गठित कमेटी के चेयरमैन अजय माकन को बनाया गया है, वहीं एम टैगोर, जिग्नेश मेवाणी, श्रीनिवास बीवी को सदस्य बनाया है।
मिनिमम बैलेंस के नाम पर हो रही ठगी : सैलजा
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू): पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बैंक खाते में बैलेंस न होने पर सरकारी बैंकों ने खाताधारकों के खाते से 8500 करोड़ रुपये की राशि वसूल की है। यह आम जनता पर सरकार का सबसे बड़ा अत्याचार है। बैंकों ने इसे नया धंधा बना लिया है। उन्होंने सवाल दागते हुए कहा कि क्या बैंक सरकार का चेहरा चमकाने के लिए ही इस प्रकार चंदा वसूल कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि सरकार उद्योगपति कर्जदारों के करोड़ों के कर्जे माफ कर रही है। वहीं दूसरी ओर, आम जनता का मिनिमम बैलेंस के नाम पर अकाउंट साफ कर रही है। सरकार किसी न किसी माध्यम से खुशहाल जिंदगी जीने के लोगों के सपनों को हर रोज चकनाचूर कर रही है।