मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Military Vehicle Accidents : कश्मीर में सैन्यकर्मियों की मौत से दुखी कांग्रेस, कहा - उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम...

09:10 PM May 04, 2025 IST

नई दिल्ली, 4 मई (भाषा)

Advertisement

Military Vehicle Accidents : कांग्रेस ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन सैन्यकर्मियों की मौत पर दुख जताया और अधिकारियों से तत्काल सुरक्षा उपाय लागू करने का आग्रह किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुई भयानक दुर्घटना के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ, जहां एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार भारतीय सेना के तीन जवानों की जान चली गई।" उन्होंने लिखा, "हम राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं। हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।"

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को रामबन जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर 700 फुट गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार भारतीय सेना के तीन जवानों की मौत हो गई। खरगे ने कहा, "इस साल मार्च में इसी घाटी में नागरिकों से संबंधित एक ऐसी ही घातक घटना घटित होने के मद्देनजर हम अधिकारियों से भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल उचित और पर्याप्त सुरक्षा उपाय लागू करने का आग्रह करते हैं।"

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक सैन्य वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हमारे कई जवानों के मारे जाने की खबर बेहद दुखद है।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर हुई और इसका शिकार ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे सैन्य काफिले का हिस्सा था। उन्होंने बताया कि सेना, पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय स्वयंसेवकों ने संयुक्त बचाव अभियान चलाया।

अधिकारियों के मुताबिक, वाहन में सवार तीनों सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नायब सूबेदार सुजीत कुमार, चालक अमित कुमार और सिपाही मान बहादुर के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के कारण वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Advertisement
Tags :
army vehicleIndian NewsJammu Kashmir NewsMallikarjun Khargemilitary vehicle accidentMilitary Vehicle AccidentsRahul GandhiRamban accidentकांग्रेसजम्मू-कश्मीर समाचारभारतीय समाचाररामबन दुर्घटनासेना वाहनसैन्य वाहन दुर्घटना