झूठी राजनीति करती है कांग्रेस : अरविंद शर्मा
झज्जर, 11 मई (हप्र)
भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि हुड्डा परिवार को अभी से अपनी हार का अंदेशा हो गया, इसी के चलते गुलाबी गैंग के सदस्यों को सक्रिय कर दिया है और वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस रोहतक सीट पर माहौल खराब करना चाहती है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और कांग्रेस की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि सबको पता है कि कांग्रेस शासन काल के दौरान सरेआम बाजारों में गुंडागर्दी होती थी और लोगों को धमकियां दी जाती थी, जिसे भाजपा ने खत्म कर दिया। सांसद ने ग्रामीणों से कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है, रात एक बजे भी फोन कर देना, उनका बेटा खड़ा मिलेगा। कांग्रेस की किसी भी ओच्छी हरकतों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और तीसरी बार भी देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। शनिवार को भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने बेरी हलके के विभिन्न गांवों में आयोजित जनसंपर्क अभियान में शिरकत की। इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों, गरीब मजदूरों, महिलाओं, छोटे व्यापारियों, युवाओं की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने के बाद इन लोगों को आगे बढ़ाने की दिशा में नीतियों को बनाया और उन्हें लागू किया, पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक भाजपा सरकार ने योजनाओं का लाभ पहुंचाया है, जबकि कांग्रेस ने देश को तोड़ने लोगों के साथ अन्याय करने का काम किया है।
कुछ गांव में अपने विरोध का जिक्र भी अरविंद शर्मा ने किया लेकिन इसके लिए उन्होंने कहा कि परिवारवादियों और भ्रष्टाचारियों के बहकावे में आकर कुछ लोगों ने यह काम किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए हुड्डा परिवार छटपटा रहा है और चुनाव जीतने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं।