कांग्रेस ने नहीं निभाया गठबंधन धर्म : मराठा वीरेंद्र वर्मा
करनाल, 30 अप्रैल (हप्र)
आईटीआई चौक स्थित रेड कार्पेट में मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पंवार के प्रदेशाध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र के समर्थन में मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में विशिष्ट अतिथि के तौर पर इनेलो के प्रधान महासचिव व कुरुक्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने शिरकत की। दोनों नेताओं ने गठबंधन की घोषणा कर सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से दमदार तरीके से चुनाव प्रचार में जुटने के का आह्वान किया।
अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस ने भाजपा से मैच फिक्सिंग कर कमजोर प्रत्याशी उतारकर भाजपा को एक सेफ पैकेज देने का काम किया है। जिसे करनाल की जनता सहन नहीं करेंगी। लोकसभा प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन का धर्म नहीं निभाया और गठबंधन के स्थापित नियमों को दरकिनार करते हुए एनसीपी के कोटे में आने वाली करनाल सीट नहीं दी। करनाल जनता इस बात को बर्दाश्त नहीं करेगी। मीटिंग के बाद मराठा वीरेंद्र वर्मा ने एनसीपी शरद पंवार, इनेलो कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।