मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिद्धू के सलाहकारों को कांग्रेस ने नियुक्त नहीं किया, दोषी पाये गये तो उचित कार्रवाई होगी : हरीश रावत

09:35 PM Aug 23, 2021 IST

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों की टिप्पणियों को लेकर खड़े हुए विवाद पर सोमवार को कहा कि ये लोग पार्टी द्वारा नियुक्त नहीं किये गये हैं, लेकिन अगर दोषी पाये जाते हैं, तो उचित कार्रवाई की जाएगी। राज्य के लिए कांग्रेस प्रभारी रावत ने यह भी बताया कि उन्हें सिद्धू ने जानकारी दी है कि उनके सलाहकारों के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है, लेकिन वह (रावत) अपने स्तर से इसकी जांच करेंगे और सच्चाई का पता लगायेंगे। कांग्रेस नेता ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी की हमेशा से यह राय रही है और आज भी है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

उन्होंने सिद्धू के दो सलाहकारों प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर सिंह माली की कथित टिप्पणियों को लेकर यह बयान दिया। गर्ग ने मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह द्वारा की गई पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल उठाया था। दूसरी तरफ, माली ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मुद्दे पर बात की थी, जिसके तहत तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को एक विशेष दर्जा मिला हुआ था। उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा था तो धारा 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी। उनकी ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में भी कथित तौर पर आपत्तजिनक टिप्पणी की गई है।

Advertisement

रावत ने इन टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मेरी सिद्धू जी से बात हुई है। उनकी ओर से जानकारी दी गई है कि इनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। फिर भी मैं अपने स्तर से इसकी जांच करूंगा और अगर ये लोग दोषी पाये जाते हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी… इनको दंडित किया जाएगा।’ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया, ‘‘ये सलाहकार कांग्रेस द्वारा नियुक्त नहीं किये गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने इन्हें अपने स्तर से नियुक्त किया है। अगर ऐसा कोई व्यक्ति निजी राय जाहिर करता है तो इससे पार्टी का क्या संबंध है? इसके बाद भी हम इसकी जांच करा रहे हैं।’ रावत ने जोर देकर कहा, ‘‘कांग्रेस का हमेशा से यही रुख रहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान के साथ उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को लेकर ही बातचीत हो सकती है।’ उन्होंने कहा,‘‘इंदिरा गांधी जी भारत की बहुत ही लोकप्रिय प्रधानमंत्री थीं। देश के लिए उनका बहुमूल्य योगदान है। वो हमारे लिए मां के समान थीं। देश के लिए किये गए योगदान के लिए हम सब उनके कृतज्ञ हैं।’ रावत ने बताया कि अगले एक-दो दिन में वह पंजाब जाएंगे और इस विषय पर भी जानकारी लेंगे।

Advertisement
Tags :
‘कांग्रेसकार्रवाईनियुक्तसलाहकारोंसिद्धू