मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस ने वादों से भी बढ़कर काम किए : चन्द्रमोहन

08:48 AM Sep 20, 2024 IST
पंचकूला हलके में बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार करते कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन। -हप्र

पंचकूला, 19 सितंबर (हप्र)
पंचकूला से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा है कि पंचकूला हलके के लोगों को अपनी समस्याओं के हल के लिए चंडीगढ़़ नहीं जाना पड़ेगा। उनकी समस्याए अधिकारी खुद गांव-गांव में जनता दरबार लगा कर हल करेंगे।
चंद्रमोहन बृहस्पतिवार को सेक्टर 21 में जोनी बंसल, डॉसुरेश शर्मा, कुबेर शर्मा, प्रवीण वालिया और नवीन बंसल के बुलावे पर रामगढ़, मानकया, कोट, बेहड़, दबकोरी, कनोली, सुखदशर्नपुर, ढण्ढारसू, बटवाल, खटोली, सेक्टर-8, सेक्टर-4, ट्रिब्यून मित्र विहार में जनसभाएं कर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया उसे निभाया भी है। उन्होंने कहा हलके के लोगों को की परेशानियां मेरी परेशानियां हैं, उन्हें हल करवाना मेरा कार्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले उनकी सरकार ने 2005 और 2009 में जो वादे किए थे, उस हरेक वादे को पूरा किया और उससे भी आगे बढ़कर काम किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 18 से 60 वर्ष की सभी महिलाओं को 2000 रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि दी जाएगी। इसके बाद उन्हें 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन मिलेगी। सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवाओं को कांग्रेस ने 6000 रुपये पेंशन देने का वादा किया है। 500 रुपये में गैस सिलेंडर व 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। कांग्रेस सरकार 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की योजना शुरू करेगी। कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की गारंटी भी इसमें शामिल है।
इस मौके पर रत्तेवाली से सुरेन्द्र सिंह, भीम सिंह, रामगढ़ से प्रिन्श सैनी, शुभम सैनी, भानु सैनी, गौतम सैनी, लाड्डी सैनी, सचिन सैनी, काकु प्रधान, मनु सैनी, विवेक सैनी, सोनु सैनी तथा दुलेपुर से मानिक राणा, अभिषेक, निखिल, दिनेश, हनी, संजीव, बलबीर सिंह, बलदेव सिंह, मदन लाल, अंकुश ने कांग्रेस का हाथ थामा। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता संजीव भारद्वाज, कांग्रेस पार्षद दल के नेता सलीम खान दबकोरी, बल सिंह राणा पूर्व चेयरमैन भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement