रसोई गैस की कीमतें बढ़ने पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 जुलाई (हप्र)
रसोई गैस को पूरी दुनिया में सबसे महंगा बनाने वाली मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में फिर से एक बार बढ़ोतरी करने के खिलाफ चंडीगढ़ कांग्रेस ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जनों ने कांग्रेस भवन सेक्टर 35 से सेक्टर 33 में भाजपा कार्यालय की ओर मार्च करने का प्रयास किया, लेकिन मार्च शुरू होते ही भारी बैरीकेड लगा कर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी ने कहा कि 2014 में एक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये से कम थी, लेकिन पिछले 8 वर्षों में इसे 170 प्रतिशत बढ़ाकर 1050 रुपये से ज्यादा कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के फालतू और गैर-प्राथमिकता वाले खर्चों को पूरा करने के लिए आम आदमी को करों के असहनीय बोझ के नीचे दबाया जा रहा है। इस मौके पर पार्टी के पार्षद गुरप्रीत गापी, पूर्व मेयर हरफूल कल्याण, सुरजीत ढिल्लों ने भी शिकरत की।