कांग्रेस ने भाजपा से मांगा हिसाब, करनाल मांगे हिसाब’ पोस्टर लांच
करनाल, 27 जुलाई (हप्र)
शनिवार को करनाल कांग्रेस की ओर से मानव सेवा संघ में मीटिंग कर करनाल मांगे हिसाब कैंपेन की शुरुआत की गई। जिला संयोजक तरलोचन सिंह सहित अन्य वरिष्ठ व युवा नेताओं ने करनाल मांगे हिसाब के पोस्टर लांच किए। इस पोस्टर की दूसरी साइड पर हरियाणा मांगे हिसाब वाली प्रदेश कांग्रेस की चार्जशीट दर्शाई गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा की अगुआई में यह अभियान चलाया जा रहा है। मीटिंग के बाद बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्र में दुकानदारों व राहगीरों को पोस्टर प्रदान करते हुए भाजपा की पोल खोलते हुए कांग्रेस का साथ देने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर ललित अरोड़ा, पराग गाबा, मनिंद्र शंटी, अंशुल लाठर, रोहित जोशी, गौरव शर्मा, राजिंद्र पप्पी, जसबीर लाठर, अमनदीप सिंह, दलबीर सिंह भोला, सूरज लाठर, गगन मेहता, प्रकाशवीर व भारत भूषण मौजूद रहे।