मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में 75 लाख बीपीएल बढ़ने पर विधानसभा में कांग्रेस ने किया बवाल

12:10 PM Nov 15, 2024 IST

चंडीगढ़, 14 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़ने को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। राज्य में बीपीएल परिवारों की संख्या में 75 लाख लोग और शामिल हो गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़ने से साफ है कि राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है और इसी वजह से गरीबी भी बढ़ी है। कांग्रेस ने भाजपा पर गरीबों को मुफ्त राशन बांटकर वोट लेने के आरोप जड़े।
राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पूर्व स्पीकर व बेरी विधायक डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान ने कहा कि हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में 75 लाख लोग बीपीएल कैटेगरी में आ गए हैं। उन्होंने सवाल दागते हुए कहा कि मुख्यमंत्री यह बताएं कि ये लोग हरियाणा के हैं या हरियाणा से बाहर के।
रोहतक विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि सरकार ने फ्री में राशन बांटकर चुनाव में लोगों को अपने हक में किया। हरियाणा में 1 करोड़ 98 लाख से अधिक लोग बीपीएल कैटेगरी में आ चुके हैं। करीब 70 प्रतिशत लोग बीपीएल हैं। यह चिंता की बात है। सरकार को इस पर मंथन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के नतीजों में जब हरियाणा में भाजपा आधी सीटों पर चुनाव हार गई तो बीपीएल कार्ड के लिए नियम बदल दिए गए। बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़ने की सीबीआई जांच की मांग भी बतरा ने उठाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुफ्त में अनाज देकर लोगों के वोट खरीदे हैं। पूर्व स्पीकर व थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने बतरा की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि बीपीएल की संख्या बढ़ने की जांच होनी चाहिए।

Advertisement

भाजपा का पलटवार-गरीबों का अपमान कर रही कांग्रेस

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कांग्रेस के आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें करके कांग्रेस गरीबों का अपमान कर रही है। अरविंद शर्मा के साथ-साथ विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कोरोना काल के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की थी। इसके बाद इस योजना को पांच और वर्षों के लिए बढ़ाया जा चुका है।

Advertisement
Advertisement