मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में बीसी-ए वर्ग को टिकट देकर कांग्रेस ने रचा कीर्तिमान : देवेंद्र भारत

06:59 AM May 03, 2024 IST

रोहतक, 2 मई (निस)
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में सूची जारी कर सामाजिक और जातिगत इंजीनियरिंग का बेहतरीन गठजोड़ लोगों के सामने पेश किया है। इसके बाद से हरियाणा के लोगों की कांग्रेस पार्टी में आस्था और भी बढ़ गई है। कांग्रेस पार्टी ने 55 प्रतिशत सीटों पर एससी और बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। यह बात बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता देवेंद्र भारत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहली बार कांग्रेस पार्टी ने अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को टिकट प्रदान किया है। इससे पहले किसी भी पार्टी ने अति पिछड़ा वर्ग के नेता को टिकट नहीं दिया था। कांग्रेस पार्टी के इस निर्णय के बाद अति पिछड़ा वर्ग की 72 जातियों में खुशी की लहर है। पूरा अति पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी हाईकमान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह व राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में पिछड़ा वर्ग के सम्मान के लिए केश कला एवं कौशल विकास बॉर्ड सेन समाज और मिट्टी कला बोर्ड प्रजापत समाज के लिए गठन किया गया। इसके अतिरिक्त अति पिछड़ा वर्ग से 34 लोगों को विभिन्न बोर्डों में अध्यक्ष बनाया गया था। अति पिछड़ा वर्ग की सभी जातियां जमात बनाकर कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में सभी सीटों पर रिकार्ड मतों पर जिताने का काम करेंगे।

Advertisement

Advertisement