मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Congress : कांग्रेस ने 'जीएसटी 2.0' पर जोर दिया, कहा - पॉपकॉर्न के बाद अब डोनट्स पर भी होगा असर

12:48 PM Mar 15, 2025 IST
जयराम रमेश। पीटीआई फाइल फोटो

नई दिल्ली, 15 मार्च (भाषा)

Advertisement

Congress : कांग्रेस ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की अलग-अलग दरों को लेकर शनिवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पॉपकॉर्न के बाद अब ‘डोनट' पर जीएसटी का असर हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि देश को अब जीएसटी 2.0 (जीएसटी के नए संस्करण) की जरूरत है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक खबर का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि सिंगापुर की डोनट चेन ‘मैड ओवर डोनट्स' को कथित तौर पर अपने व्यवसाय को गलत वर्गीकृत करने और 5 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करने के लिए 100 करोड़ रुपये के कर नोटिस मिला है।

Advertisement

डोनट, आटे से बना मीठा और रिंग के आकार का स्नैक्स होता है। इसे आमतौर पर चॉकलेट, आइसिंग, पाउडर चीनी या फल से सजाया जाता है। डोनट कई देशों में लोकप्रिय है। रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘पॉपकॉर्न के बाद अब डोनट पर भी जीएसटी का असर पड़ रहा है।"

उन्होंने कहा, "‘मैड ओवर डोनट्स' को 100 करोड़ रुपये के कर के नोटिस का सामना करना पड़ रहा है। डोनट के लिए मशहूर इस ब्रांड को अपने व्यवसाय का गलत वर्गीकरण करने और डोनट पर पांच प्रतिशत जीएसटी (इसे रेस्टोरेंट सर्विस सेवा बताकर) चुकाने का आरोप है, जबकि बेकरी उत्पादों पर 18 प्रतिशत का कर होता है।''

उन्होंने कहा कि यह मामला अब बंबई उच्च न्यायालय पहुंच चुका है। रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कारोबारी सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) की हकीकत यही है। उन्होंने कहा, "इसी वजह से जीएसटी 2.0 की जरूरत और भी ज्यादा हो गई है।''

Advertisement
Tags :
Congress General SecretaryDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdoughnut chainGSTGST 2.0Hindi NewsJairam Rameshlatest newsMad Over DonutsModi governmentSingaporeकांग्रेसजयराम रमेशजीएसटीजीएसटी 2.0दैनिक ट्रिब्यून न्यूजमैड ओवर डोनट्समोदी सरकारसिंगापुरहिंदी समाचार