मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस कमेटी के भिवानी जिला ऑब्जर्वर दिनेश सिंह पहुंचे नंदगाव

10:53 AM Oct 12, 2023 IST
भिवानी के नंदगांव में जिला ऑब्जर्वर दिनेश सिंह व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए ग्रामीण। -हप्र

भिवानी, 11 अक्तूबर (हप्र)
कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, बूथ स्तर तक कांग्रेस का संगठन और अधिक मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने पूरी तरह से कमर कस ली है तथा विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाने के साथ-साथ उन्हे संगठन से जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को ऑल इडिया कांग्रेस कमेटी के भिवानी जिला के ऑब्ज़र्वर दिनेश सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप गुलिया के नेतृत्व में नंदगांव पहुंचे। इस मौके पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं के साथ कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के भिवानी जिला के ऑब्जर्वर दिनेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य वोटों की राजनीतिक करना नहीं, बल्कि आमजन के हितों की लड़ाई लड़कर उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत ब्लॉक, मंडलम, सैक्टर, बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को ओर अधिक मजबूत बनाया जाएगा।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप गुलिया ने दावा किया कि आने वाला समय कांग्रेस का होगा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सांगवान छपार सोनू नंदगांव, पूर्व सरपंच श्रीभगवान, धनराज साहेब, ईश्वर सिंह, राजबीर, गजे सिंह, निदेश नंबरदार, संदीप, कुलदीप, मोनू फौजी, प्रदीप पंच, शिव कुमार बोस, रोबिन जोगी, जयबीर तंवर, सुनील शर्मा, नरेश प्रताप, दिनेश धनखड़, प्रवीण प्रजापत, अशोक सैनी, मनदीप जांगड़ा, संजय शर्मा, हरकेश परमार, प्रवीण परमार, बाबूलाल पंच, पूर्व सरपंच सज्जन सिंह, राजेंद्र पंच, अनिल पंच, सहित अनेक ग्रामीण मौजद रहे।

Advertisement

 

अध्यक्ष चुनने के लिए किरण, श्रुति चौधरी को अधिकृत करने का सौंपा प्रस्ताव

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के भिवानी जिला के ऑब्जर्वर दिनेश सिंह को मांगपत्र सौंपते कांग्रेसी कार्यकर्ता। -हप्र

कांग्रेस को ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के उद्देश्य से चर्चा करने के उद्देश्य से टीम किरण-श्रुति की बैठक बुधवार को स्थानीय हांसी रोड स्थित पूर्व मंत्री किरण चौधरी के निवास पर आयोजित हुई। इस दौरान अनेक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया तथा सभी कार्यकर्ताओं ने एक मत से ब्लॉक अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष व मंडलम अध्यक्ष चुने जाने के लिए पूर्व मंत्री किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी को अधिकृत करने का प्रस्ताव ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के भिवानी जिला के ऑब्जर्वर दिनेश सिंह को सौंपा। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि भाजपा की कुनीतियों से आमजन का पीछा छुड़वाने के लिए कांग्रेस ने संगठन मजबूती के लिए कदम तेज कर दिए है। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी अमर सिंह, देवराज मेहता, दिलबाग सिंह निमड़ीवाली सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement