For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशियों ने ईवीएम पर फिर फोड़ा हार का ठीकरा

06:58 AM Nov 10, 2024 IST
कांग्रेस प्रत्याशियों ने ईवीएम पर फिर फोड़ा हार का ठीकरा
नयी दिल्ली में शनिवार को दलाल कमेटी की बैठक में मौजूद दिग्विजय सिंह, बीरेंद्र सिंह व जितेंद्र बघेल व अन्य नेता। -ट्रिन्यू
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 9 नवंबर
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के कारण जानने के लिए पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की अध्यक्षता वाली आठ सदस्यीय कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को नयी दिल्ली में हुई। यह कमेटी की दूसरी बैठक थी। पहली बैठक में कांग्रेस विधायकों के साथ मंथन हुआ था। इस बैठक में चुनाव हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों से फीडबैक लिया गया। बैठक में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ़ बीरेंद्र सिंह, हरियाणा मामलों के सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल मलिक व पूर्व मंत्री आफताब अहमद मौजूद रहे।
कमेटी ने उम्मीदवारों से बातचीत कर हार के कारणों का पता लगाने की कोशिश की। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के समर्थकों में से दो उम्मीदवार- असंध से शमशेर सिंह गोगी व हिसार से रामनिवास राड़ा बैठक में नहीं पहुंचे।
उम्मीदवारों से कमेटी ने चार सवाल पूछे। इनमें पहला चुनाव में पुलिस की भूमिका व दूसरा अधिकारियों द्वारा भाजपा की मदद करने से जुड़ा था। तीसरे सवाल में यह पूछा गया कि क्या भाजपा ने धर्म के नाम पर वोट मांगे। चौथा और आखिरी सवाल बूथों में वेब कॉस्टिंग की कमियों को लेकर था। बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने ईवीएम मशीनों की भूमिका पर सवाल उठाए। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा ने धनबल और सत्ताबल का जमकर दुरुपयोग किया। निर्दलीय प्रत्याशियों व क्षेत्रीय दलों को भाजपा द्वारा पैसे बांटने के भी आरोप लगाए। ईवीएम की बैटरी कई जगहों पर 99 प्रतिशत रही। इतना ही नहीं, कांग्रेसियों ने कहा कि 7 अक्तूबर को चुनाव आयोग ने वोटिंग अपडेट की। इसमें मत प्रतिशत 2.25 प्रतिशत बढ़ गया। इससे भी कांग्रेस को नुकसान हुआ। गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान ने करण दलाल की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।

Advertisement

पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी : जितेंद्र बघेल

मीटिंग के बाद सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल ने मीडिया से कहा कि अधिकांश उम्मीदवारों ने फीडबैक दिया। ईवीएम के दुरुपयोग से लेकर चुनाव में बरती गई सभी प्रकार की अनियमितताओं के सबूत जुटाए गए हैं। पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट दी जाएगी। इसके बाद पार्टी इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

रातों-रात बदल गया चुनाव : दलाल

कमेटी के चेयरमैन करण दलाल ने मीडिया से कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल था, लेकिन अचानक रातों-रात चुनाव बदल गया। चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बना गया है। सरकार ने अधिकारियों का दुरुपयोग किया। सभी नेताओं ने चुनाव में गड़बड़ी की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसी और मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement