फरीदाबाद, 28 फरवरी (हप्र) : नगर निगम के वार्ड नंबर-23 से कांग्रेस प्रत्याशी अजय भड़ाना ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन विशाल पदयात्रा निकालकर लोगों से अपने लिए आर्शीवाद मांगा। इस दौरान उनके साथ मुख्य रुप से उनकी पत्नी कविता भड़ाना भी मौजूद रही। यह पदयात्रा ई ब्लॉक शिवदुर्गा विहार से शुरू होकर उत्तरांचल एफ-2, एफ-3, दयालबाग, ए, बी, सी ब्लॉक होते हुए लक्कड़पुर गांव में समाप्त हुई। भड़ाना जहां-जहां लोगों से समर्थन मांगने पहुंचे, वहां-वहां लोगों ने उन्हें खूब लाड दुलार किया और उन्हें विजय का आर्शीवाद दिया। लोगों के मिले स्नेह से उत्साहित कांग्रेस प्रत्याशी अजय भड़ाना ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड के लोगों ने जो प्यार और सम्मान उन्हें दिया है, उसके लिए वह ताउम्र उनके ऋणी रहेंगे और यह विश्वास दिलाते हैं कि आपके द्वारा दिया गया एक-एक वोट मुझे ताकत प्रदान करेगा और इस ताकत के साथ मैं वार्ड नंबर-23 की सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर दूंगा।वादे नहीं काम करने में भरोसा: भड़ानाअड़ाना ने कहा कि वह वादे नहीं काम करने में विश्वास करते हैं और पिछले 15 सालों के दौरान एक लायक बेटे की तरह उन्होंने वार्ड की सेवा भी की है, लोगों की समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया है और आगे भी जनता की आवाज को बुलंद करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी मेहनत रुपी इस तपस्या को लेकर आप अपने वोटरुपी आर्शीवाद से सफल बना सकते है।