मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस ने गांवों में मांगे वोट

10:27 AM Sep 27, 2024 IST
गुहला के एक गांव में प्रचार के दौरान देवेंद्र हंस वृद्ध महिला से आशीर्वाद लेते हुए। -निस

गुहला चीका, 26 सितंबर (निस)
गुहला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस ने बृहस्पतिवार को हलके के गांव अटैला, लेंडर कीमा, आंधली, नागल, प्रभावत, गोहरा, गोघ, चक्कू लदाना, मेघा माजरा, तारावाली, अजीत नगर व कसौर में सभाएं कर वोट की अपील की। इस दौरान देवेंद्र हंस ने कहा कि प्रदेश की जनता बेरोजगारी व मंहगाई से तंग आ चुकी है और अब बदलाव चाहती है। हंस ने कहा कि सरकार बनते ही कांग्रेस के घोषणा-पत्र को लागू किया जाएगा। इस दौरान देवेंद्र हंस ने दो दिन पहले सीवन में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की रैली में पहुंचने पर लोगों का आभार भी जताया। उधर देवेंद्र हंस की पत्नी ज्योति हंस ने भी अपने पति के चुनाव की कमान संभालते हुए आज गांव फर्श माजरा में जनसभा की। गांव में पहुंचने पर फर्श माजरा की सरपंच मंजू देवी व ग्रामीणों ने उन्हें लड्डुओ से तोला। ज्योति हंस ने कहा कि कांग्रेस ने देवेंद्र हंस को टिकट देकर जो एहसान किया है उसके लिए उनका पूरा परिवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस का ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देवेंद्र को जो टिकट दिया है वह गुहला के कार्यकर्ताओं का टिकट है। अब सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर इस टिकट को जीत में तब्दील करना होगा। जनसभा के बाद ज्योति हंस ने चीका शहर में डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट की अपील की। इस मौके पर उनके साथ पार्षद दलबीर सीड़ा, पूर्व नपा चेयरमैन तरसेम गोयल, गुरदीप तंवर, विक्की कक्कड़, जसविंद्र कुंडू, तरसेम गर्ग, रामफल, कुलदीप, जगदीप, गुरमुख, बलजीत, सुशील बंसल, मामू राम, गुलाब सिंह, एडवोकेट लक्ष्मी नारायाण, दीपक कालड़ा, विजय कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement