कांग्रेस ने फूंका अमित शाह का पुतला
05:14 AM Dec 21, 2024 IST
अबोहर, 20 दिसंबर (निस)
संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी के रोष स्वरूप शुक्रवार को बल्लूआना कांग्रेस नेे सीनियर जिला उपप्रधान सुधीर भादू के नेतृत्व में अमित शाह का पुतला फूंका और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस पुतला फूंक प्रदर्शन में सुधीर भादू ने कहा कि भाजपा नेताओं के दिलों में दलितों के लिए कोई सम्मान नहीं है। क्योंकि उनमें अंहकार कूट कूट कर भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अमितशाह को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर ब्लाक प्रधान सपिन्द्र जाखड़, राजिन्द्र पूनियां, गुरदास सिंह, सतपाल कुंडल, राम चन्द्र, सुखचेन बराड़, साहबराम घल्लू, विष्णु कुमार, हरजीवन राम सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement